गाज़ियाबाद,एजेंसी-22 मार्च। कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को गाजियाबाद में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कतार को तोड़ने की कोशिश पर एक अधिकारी की नसीहत सुननी पड़ी।
गाजियाबाद के सहायक निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने राज बब्बर के अन्य आवेदकों से पहले नामांकन दाखिल करने देने के अनुरोध को ठुकरा दिया। कुमार ने कहा कि वह उन उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पहले लेंगे, जो उनसे पहले आए हैं। राज बब्बर एक ज्योतिषी की सलाह के अनुसार, अपराह्न 1.20 से पहले नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते थे।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …