भोपाल,एजेंसी-22 मार्च। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से सांसद कैलाश जोशी पर भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा का टिकट दिलाने के एवज में कथित तौर पर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस शिकायत पर भोपाल के जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
कांग्रेस ने बीते रोज एक वीडियो जारी कर जोशी पर आरोप लगाया था कि वे भोपाल से किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने के एवज एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा जारी इस वीडियो में जोशी को फोन पर किसी से बात करते हुए यह कहते हुए दिखाया गया है कि एक करोड़ रुपये लेकर आओ लड़वा देंगे।
कांग्रेस ने इस आशय का एक वीडियो शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद को सौंपकर भाजपा की मान्यता रद्द करने की मांग की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। गोविंद ने भोपाल के जिलाधिकारी को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं जोशी ने कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उनसे कुछ कार्यकर्ता मिलने आए थे जिनसे वे चुनाव खर्च को लेकर चर्चा कर रहे थे। उनकी फोन पर किसी से बात ही नहीं हुई है। कांग्रेस ने मुझे बदनाम करने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ की है।