Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> जसवंतसिंह ने अपनाए बागी तेवर

जसवंतसिंह ने अपनाए बागी तेवर


bjp
जयपुर,एजेंसी-20 मार्च । भाजपा अभी आडवाणी को नहीं मना पाई है, दूसरी ओर राजस्थान के दिग्गज राजपूत नेता और एनडीए सरकार में रक्षामंत्री और वित्तमंत्री जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभालने वाले जसवंतसिंह ने भी बागी तेवर अपना लिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंत राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं, वहीं राज्य की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें टिकट देने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही हैं। जसवंत फिलहाल दार्जीलिंग सीट से सांसद हैं।

खबर है कि यदि जसवंत सिंह को पार्टी टिकट नहीं देती है तो वे बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं। इससे निश्चित ही भाजपा को नुकसान होगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र में अहम पदों पर रहे जसवंत पाकिस्तान के कायदे आजम ‘मोहम्मद अली जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष’ बताने के बाद हाशिए पर चले गए थे। साथ ही उस समय उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया था।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *