पटना,एजेंसी-19 मार्च | लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की सासाराम (सुरक्षित) सीट से पर्चा दाखिल कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है और मैं आश्वस्त हूं कि लोग मुझे समर्थन देंगे और अपना मत देंगे। मैं फिर से यहां से जीत दर्ज करूंगी।” भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की पूर्व अधिकारी मीरा कुमार सासाराम से कांग्रेस की सांसद हैं। वह कांग्रेस के दिवंगत नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। बिहार में सत्ताधारी जद (यू) ने के. पी. रमैया को उनके खिलाफ उतारा है। रमैया पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। भाजपा ने पूर्व मंत्री छेदी पासवान को यहां से प्रत्याशी बनाया है। 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से दो पर सफलता मिल पाई थी, जिसमें से सासाराम भी एक थी।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …