नई दिल्ली,एजेंसी-19 मार्च। कानपुर से हाल ही समाजवादी पार्टी का लोकसभा टिकट लौटाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और पूर्व कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव और जगदंबिका को पार्टी में शामिल किया। उन्होंने दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी।
इससे पहले कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी ने कानपुर से लोकसभा का टिकट दिया था, जिसे उन्होंने हाल ही में वापस कर दिया था। तब राजू श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि पार्टी की शहर इकाई सहयोग नहीं कर रही थी, ऐसे में चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं था और मैंने टिकट लौटाने का फैसला किया।’
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …