नई दिल्ली,एजेंसी-19 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शर्मिदा करने वाले अंदाज में मुखबिर वेबसाइट विकीलिक्स ने इस बात से इनकार किया है कि उसने नरेंद्र मोदी को ‘सद्चरित्र’ माना है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की की प्रसंशा वाले उद्धरण को पोस्ट किया है। विकीलिक्स ने एक ट्विट में कहा है कि उसके संस्थापक जूलियन असांजे ने ‘कभी भी मोदी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। ‘हमने मोदी की अच्छाई और बुराई दोनों को प्रकाशित किया है।’
बेवबसाइट ने कहा है, “कोई भी विकीलिक्स दस्तावेज मोदी को सद्चरित्र नहीं बताता है।”
मुंबई में अमेरिका के वाणिज्य महादूत मिशेल एस. ओवेन का 27 नवंबर 2006 को पोस्ट किए गए केबल मैसेज में राजकोट के कांग्रेस नेता मनोहरसिंह जडेजा की टिप्पणी दी गई है। जडेजा ने कहा था कि मोदी पूरी तरह से ईमानदार हैं।
Check Also
12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर
समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …