नई दिल्ली,एजेंसी-19 मार्च । आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को पराजित करने पर अमादा हैं।
यहां मुस्लिमों के साथ हुई एक बैठक में केजरीवाल ने कहा, मैंने कुछ अखबारों में पढ़ा है कि वाराणसी में प्रतीकात्मक लड़ाई होगी और उसमें मोदी जीतेंगे। उन्होंने कहा, मैं उनसे (मोदी से) कहना चाहता हूं कि मैं वाराणसी सिर्फ लड़ने के लिए ही नहीं, उन्हें हराने के लिए जा रहा हूं।
केजरीवाल ने कहा कि आप की दिल्ली में “सफलता की कहानी” लोकसभा चुनाव में दोहराएगी।
उन्होंने कहा, दिल्ली (विधानसभा) चुनाव में कोई भी हमारे प्रत्याशियों के नाम नहीं जानता था। लेकिन उन लोगों ने उन्हें हराया जो 20 वर्षो से विधायक थे। मुझे लगता है कि ईमानदार जनता यही बात 2014 के लोकसभा चुनाव में दोहराएगी।
केजरीवाल की बैठक में 500 पेशेवर और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। लोगों की मंजूरी हासिल करने के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने श्रोताओं से पूछा चुनाव में समर्थन करने के लिए कौन वाराणसी जाएगा? इसके जवाब में “इन्कलाब जिंदाबाद” का नारा बुलंद करते हुए सैकड़ों हाथ उठे।