Thursday , 10 October 2024
Home >> Breaking News >> UP: लोस चुनाव की अधिसूचना शनिवार को

UP: लोस चुनाव की अधिसूचना शनिवार को


Election
लखनऊ,एजेंसी-15 मार्च | उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए शनिवार को अधिसूचना दोपहर के आसपास जारी की जाएगी। प्रथम चरण में 10 सीटों पर चुनाव होंगे, जिनमें से अधिकतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के बाद 22 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच 24 मार्च को की जाएगी और 26 मार्च तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिए जा सकेंगे।

प्रथम चरण में सहारनपुर, कैराना, अलिगढ़, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में मतदान होंगे।

गत वर्ष सांप्रदायिक हिंसा झेलने वाले मुजफ्फरनगर में भी प्रथम चरण के दौरान ही मतदान होंगे।

इस क्षेत्र के 1.69 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें से 93.6 पुरुष व 76.25 महिला मतदाता हैं।

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख अजित सिंह अपनी पारंपरिक सीट बागपत से दोबार किस्मत आजमाएंगे। फिलहाल वह यहां से सांसद हैं। पार्टी नेता और अभिनेत्री जया प्रदा बिजनौर से चुनाव लड़ेंगी।

फिल्म अभिनेत्री नगमा कांग्रेस के टिकट से मेरठ से चुनाव लड़ेंगी।


Check Also

BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *