नई दिल्ली,एजेंसी-15 मार्च। भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज यह कहकर पार्टी में उपजे तनाव को सार्वजनिक कर दिया कि उन्होने श्रीरामुलू को पार्टी में शामिल किये जाने का सख्त विरोध किया था लेकिन फिर भी उन्हे शामिल कर लिया गया।
रीरामलू भाजपा मे दोबारा शामिल
भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर बी एस आर कांग्रेस में शामिल हुए बी श्रीरामलू आज भाजपा मे लौट आए।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्रीरामलू के भाजपा मे दोबारा शामिल होने से अब बैल्लारी सीट पर पार्टी का कब्जा होने की संभावना बढ गई है। पार्टी श्रीरामलू को बेल्लारी से प्रत्याशी बनाना चाहती है।
खनन घोटाले के मुख्य आरोपियो रेड्डी बन्धुओ के घनिष्ठ माने जाने वाले श्रीरामलू ने कहा.. बी एस आर कांग्रेस के पास तीन विधायक है जो अब भाजपा का र्समथन करेगे। साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बी एस आर कांग्रेस का भाजपा मे विलय हो जाएगा।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …