Friday , 4 October 2024
Home >> Exclusive News >> ICC T-20 विश्वकप में होगा 16 टीमों में संग्राम

ICC T-20 विश्वकप में होगा 16 टीमों में संग्राम


flags

यशवर्धन श्रीवास्तव/खबर इंडिया नेटवर्क – लखनऊ। आर्इसीसी टी-20 विश्वकप 2014 में इस बार कुछ अलग देखने को मिल रहा है। जहां हर बार दस से बारह टीमें इस विश्वकप में उतरती थी वही इस बार 16 टीमों को यह मौका मिला रहा है। पिछलेआर्इसीसी विश्व टी 20 क्वालीफायर में अच्छे प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान, हांग कांग, नेपाल, आयरलैंड, हालैंड और यूएर्इ जैसी टीमों को २०१४ विश्वकप टी20 में मौका मिला है।
इस बार विश्वकप का फारमैट कुछ अलग है। बांग्लादेश व जिम्बाब्वे समेत अन्य कमजोर टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा – ग्रुप ए और ग्रुप बी। इन दोनो ग्रुप के विजेता टीमों को बाकी मजबूत टीमों को बाकी मजबूत टीमों के साथ सुपर 10 में खेलना होगा और सुपर 10 में भी दो ग्रुप होगें जिसमे से हर ग्रुप से दो-दो टीमें सेमी फाइनल मे पहुचेगे और फिर उनमे से दो टीमें फाइनल मे प्रवेश करगी। हाल ही मे एशिया कप में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा तो वहीँ बांगला देश का हाल और भी खराब रहा पर श्रीलंका और पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि वह विश्व कप के लिए तैयार है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुर्इ टेस्ट सीरीज में दोनो ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा। विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को हराकर अपनी दावेदारी प्रबल की, न्यूजीलैंड ने भी भारत को 4-0 से हराकर अपनी दावेदारी मजबूत की और एशिया कप मे अफगानिस्तान ने बांग्ला देश को हराकर यह साबित कर दिया की वह उलटफेर करने का जज्बा रखते हैं।


Check Also

बांग्लादेश टीम के दिग्गज ओपनर तमीम इकबाल ने टी20 विश्व कप से अपना नाम लिया, जाने क्या थी वजह

ICC T20 World Cup 2021: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में बीसीसीआइ की मेजबानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *