नई दिल्ली,एजेंसी- 13 मार्च। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत में पत्रकारिता में कुछ भटकाव आ गया है और मीडिया को इसे दूर करने के लिए स्वयं ही रास्ते तलाशने चाहिए।
मलयाला मनोरमा समूह की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में मनमोहन ने कहा, “हमारे देश में चमकदार और अत्यंत स्वतंत्र मीडिया हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवयव की तरह है। यह एक साथ सूचनाएं देने, लोगों को शिक्षित करने और सरकार के कामकाज पर आलोचनात्मक दृष्टि रखता है।”
मनमोहन सिंह ने कहा कि मीडिया का आकार और दायरा बढ़ा है तो इसमें कुछ भटकाव भी पैदा हुआ है।
उन्होंने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि इन भटकावों पर भी चर्चा हो रही है। इसका सामना कर रहे मीडिया पर ही निर्भर है कि वह इसे दूर करने के उपायों की तलाश करे।”
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …