लखनऊ,एजेंसी- 12 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई चार अप्रैल को होगी।
स्थानीय वकील एवं पीपुल फॉर लीगल एड सोसाइटी के प्रांतीय संयोजक शानू शुक्ला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में मंगलवार को मामला दायर किया है। शुक्ला ने कहा कि जांच एजेंसियां महात्मा गांधी की हत्या के मामले में आरएसएस को क्लीन चिट दे चुकी हैं।
अधिवक्ता ने राहुल पर आरएसएस व उसके कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा किया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को तय की है।
राहुल ने गत छह मार्च को महाराष्ट्र में रैली के दौरान आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या करवाने का आरोप लगाया था।