नई दिल्ली,एजेंसी-12 मार्च। आप नेता मनीष सिसौदिया ने आईएएनएस को बताया, “60 उम्मीदवारों की सूची आज (बुधवार) जारी की जाएगी।”
चौथी सूची के 61 उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को हुई थी, जिनमें पत्रकार आशीष खेतान और व्यंग्यकार भगवंत मान भी शामिल हैं।
आप अब तक लोकसभा चुनाव के लिए अब तक अपने 131 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …