नई दिल्ली,एजेंसी-10 Mar 2014 / बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड इस बात का फैसला करेगा कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र से कौन उम्मीदवार होगा। जोशी ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब इस बात की अटकलें चल रही हैं कि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या दोबारा वाराणसी से उम्मीदवार होंगे? इस सवाल पर जोशी ने कहा, “यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। पार्टी की बैठक 13 मार्च को होगी और उसमें मोदी जी भी मौजूद रहेंगे।”जोशी ने इस मुद्दे पर आगे और टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कोई भी निर्णय लेंगे, जिससे नरेंद्र मोदी की छवि या भाजपा की ज्यादा से ज्यादा सीटें पाने और चुनाव जीतने की मंशा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।”कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वाराणसी उन संसदीय क्षेत्रों में से एक है, जहां भाजपा की पकड़ मजबूत है। वाराणसी में पार्टी की युवा शाखा के कुछ कार्यकर्ता मोदी को वहां से उम्मीदवार के रूप में खड़ा करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रखे हैं।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …