लखनऊ,एजेंसी- 4 मार्च।यूपी की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कुछ जिलों में मंगलवार सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से उसका कुछ असर अभी भी बना हुआ है, जिसकी वजह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान इसका असर कम होने के साथ ही उप्र में भी मौसम साफ रहेगा। कुछ जगहों पर हालांकि बूंदाबांदी की संभावना अभी भी बनी हुई है।
उप्र मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
राजधानी के अलावा वाराणसी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, इलाहाबाद का 12.2 डिग्री, कुशीनगर का 10 डिग्री और कानपुर का 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Check Also
BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …