Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> UP में टैक्स फ्री हुई ‘या रब’

UP में टैक्स फ्री हुई ‘या रब’


Ya Rab

लखनऊ,एजेंसी- 3 मार्च। आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘या रब’ को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कर मुक्त कर दिया है।
राज्य सरकार की ओर से सोमवार को इसकी जानकारी दी गई। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मनोरंजन कर आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।
एजाज खान, गौहर मुगल और अखिलेंद्र मिश्रा अभिनीत ‘या रब’ एक लघु बजट फिल्म है। यह सात फरवरी को रिलीज हो गई।
फिल्म में इस्लाम धर्म की व्याख्या की गई है और बताया गया है कि कैसे आतंकवाद में इस्लाम का गलत प्रयोग किया जाता है।


Check Also

मशहूर अभिनेता खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल करे’ ने यूट्यूब पर मचाई धूम, देखें वीडियो

भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *