Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> प्रत्याशियों के चयन के लिए जल्द UPआएंगे शरद यादव

प्रत्याशियों के चयन के लिए जल्द UPआएंगे शरद यादव


sharad
लखनऊ,एजेंसी-26 फरवरी | लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारियों की अहम बैठक पांच मार्च को होगी। प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव भी शामिल होंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन ने बताया कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और सांसद के.सी त्यागी सहित कई केंद्रीय नेता भी शिरकत करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की क्षेत्रवार समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा पार्टी संगठन को प्रदेश में मजबूत एवं सक्रिय करने पर भी विस्तृत चर्चा होगी।

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपनी रणनीति के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के आवेदन जिलाध्यक्षों के माध्यम से मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी जिसमें नेताओं का रुझान देखकर पार्टी बेहद उत्साहित है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दूसरी पार्टियों के कई नेता भी जद(यू)से चुनाव लड़ना चाहते हैं। बैठक में इस बारे में भी चर्चा होगी।


Check Also

BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *