Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> ATP दिल्ली ओपन में सोमदेव की खिताबी जीत

ATP दिल्ली ओपन में सोमदेव की खिताबी जीत


Somdev
नई दिल्ली,एजेंसी-24 फरवरी । सोमदेव देवबर्मन ने 100,000 डॉलर इनामी ओएनजीसी गेल दिल्ली ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया।

टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी सोमदेव ने रविवार को दिल्ली लॉन टेनिस संघ परिसर (डीएलटीए) में आयोजित खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीय कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर नेदोवयेसोव को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से पराजित किया।

भारत के सर्वोच्च वरीय एकल टेनिस स्टार सोमदेव ने यह मैच 59 मिनट में अपने नाम किया। यह उनका तीसरा एटीपी चैलेंजर खिताब है।

मैच के बाद सोमदेव ने कहा, “एलेक्सजेंडर बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने शुरूआत में मेरे लिए हालात कठिन कर दिए थे। मैं सत्र के बाकी मैचों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

सोमदेव ने इस मैच में उम्दा खेल दिखाते हुए पहली सर्विस पर 90 फीसदी अंक अपने नाम किए। उनकी उम्दा सर्विस का एलेक्सजेंडर के पास कोई जवाब नहीं था।

अंकिता रैना महिला एकल खिताब जीतने से चूक गईं लेकिन साकेत मिनेनी और सनम सिंह की जोड़ी ने शनिवार को युगल खिताब अपने नाम किया था।


Check Also

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इस गेंदबाज को नहीं खिलाया तो हैरानी होगी: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *