नई दिल्ली,एजेंसी-21 फरवरी | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि तेलंगाना के अलग होने के बाद शेष बचे आंध्र प्रदेश को पांच वर्षो तक विशेष दर्जा दिया जाएगा।
तेलंगाना गठित करने के लिए राज्यसभा में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए प्रधानमंत्री ने सीमांध्र के लिए छह सूत्री पैकेज की घोषणा की। यह घोषणा मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग पूरी करने के लिए की गई।
प्रधानमंत्री ने कहा, “केंद्रीय सहायता पाने के लिए 13 जिलों वाले शेष आंध्र प्रदेश को अगले पांच वर्षो तक विशेष श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा। इससे राज्य की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होगी।”
विधेयक विरोधी सदस्यों की नारेबाजी और शोरशराबे के बीच वक्तव्य देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों के आर्थिक विकास और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कर राहत सहित उपयुक्त वित्तीय कदम उठाएगी।