Thursday , 10 October 2024
Home >> बिज़नेस >> जोलो ने लान्च किया बेहद सस्ता लैपटॉप क्रोमबुक, कीमत 12,999

जोलो ने लान्च किया बेहद सस्ता लैपटॉप क्रोमबुक, कीमत 12,999


नई दिल्ली,(एजेंसी)18 जून। भारतीय कंपनी XOLO ने मार्केट में नया लो बजट लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने Xolo क्रोमबुक लैपटॉप को स्नैपडील पर लिस्ट किया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने दिल्ली में हुए गूगल इंडिया के एक इवेंट में अपना यह पहला क्रोमबुक लैपटॉप लॉन्च किया था।

Nexian-Air-Chromebook

इस लैपटॉप में गूगल ड्राइव 100 GB स्टोरेज है। इसके अलावा, गूगल ऐप्स और अन्य फीचर जैसे 9 यूजर्स एक साथ वीडियो चैटिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही जीमेल और गूगल ड्राइव ऑफलाइन इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

इस वक्त स्नैपडील साइट इस लैपटॉप पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है. जोलो क्रोमबुक का डिस्प्ले11.6 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1366×768 और 200 निट ब्राइटनेस है इसका प्रोसेसर 1.8GHz ARM Mali 760 GPU है। 2 जीबी रैम वाला ये लैपटॉप एवरेज है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस लैपटॉप में 720p HD सपोर्टिव वेब कैम है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन में इस लैपटॉप में 2.0 पोर्ट है, SD कार्ड रिडर, वाई-फाई, ब्लूटूथ का ऑप्शन है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर क्रोमबुक को 10 घंटों तक इस्तोमाल किया जा सकता है। इस लैपटॉप कैा बजट 1.15 किलोग्राम है।


Check Also

महंगाई की मार के साथ हुआ सितंबर माह का आगाज़, सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर किया इजाफा

सितंबर माह का आगाज़ महंगाई की मार के साथ हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *