बिहार,(एजेंसी)18 जून। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने रामधनी सिंह ने बीजेपी नेता सुशील मोदी की पत्नी पर फर्जी डिग्री के सहारे प्रोफेसर की नौकरी करने का आरोप लगाया है। रामधनी सिंह ने दावा किया है कि वे मोदी की पत्नी की फर्जी डिग्री को जल्द ही मीडिया के सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी को अपना चेहरा नजर नहीं आता और दूसरों पर कीचड़ उछालते चल रहे हैं।
रामधनी सिंह पहले से ही बेटी को सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलाकर विवादों में हैं। अब रामधनी सिंह ने अब बीजेपी नेता सुशील मोदी पर हमला बोला है। रामधनी का कहना है कि सुशील कुमार मोदी की पत्नी फर्जी डिग्री के आधार पर प्रोफेसर की नौकरी कर रही है।
वहीं लाइब्रेरियन के पद पर हाल ही में नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की पुत्री अनिता कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। संस्थान के निदेशक प्रो0 एन आर विश्वास ने इस्तीफा मंजूर करने की पुष्टि की।
दो हफ्ते पहले जब इस बाबत स्वास्थय मंत्री रामधनी सिंह से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि नियुक्ति में कोई धांधली नहीं हुई। नियुक्ति के लिए निकले विज्ञापन पर कोई भी आवेदन करने को स्वतंत्र हैं।
क्या था मामला
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी की बेटी अनीता कुमारी की नियुक्ति संस्थान में बतौर लाइब्रेरियन ग्रेड थ्री के पद पर तीन महीने पहले हुई थी। संस्थान के निदेशक प्रो0 एनआर विश्वास की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने 17 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया था। विपक्ष का आरोप था कि स्वास्थ्य मंत्री की बेटी के लिए संस्थान में नियमावली का बदलाव किया गया।
यह भी आरोप है कि 17 अभ्यर्थियों में से कई ऐसे थे जिनका अनुभव और योग्यता स्वास्थ्य मंत्री की बेटी से अधिक था इसके बावजूद उनकी नियुक्ति की गई।
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में चुनाव से पहले जमकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है।