Friday , 4 October 2024
Home >> In The News >> पैसेंजर्स की बढ़ेगी सुरक्षा, पहली CCTV वाली ट्रेन अगस्त में

पैसेंजर्स की बढ़ेगी सुरक्षा, पहली CCTV वाली ट्रेन अगस्त में


नई दिल्ली,(एजेंसी)18 जून। काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद अब रेल मंत्रालय ने जल्द ही देश की पहली सीसीटीवी कैमरे से लैस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके तहत नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शान-ए-पंजाब ट्रेन देश के पहली पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे से लैस होकर पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेन बन जाएगी। यह ट्रेन इसी वर्ष अगस्त में सीसीटीवी से लैस होकर चलेगी। रेल मंत्रालय ने इसके लिए ट्रेन के हर कोच में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। इन कैमरों के फुटेज मॉनिटरिंग आरपीएफ के हवाले होगी।

5647815

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए होगा सीढ़ी का इंतजाम

रेलवे बोर्ड के मेम्बर मैकेनिकल हेमंत कुमार का ने बताया कि सीसीटीवी लगाकर ट्रेन को चलने के लिए ट्रायल पूरे किए जा चुके हैं। इस ट्रायल में बेहद उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए ट्रेनों में गार्ड के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनसे मिलने वाली फुटेज की क्वालिटी बहुत अच्छी है। सीसीटीवी कैमरे महिलाओं के कंपार्टमेंट के साथ ही अन्य बोगियों में दरवाजों के पास और गैलरी में लगाया जाएगा। इसके अलावा रेल मंत्रालय देश भर में चलने वाली 750 नॉन-एसी बोगियों में आग की रोकथाम के लिए फायर सिस्टम भी लगाने जा रहा है।

5932904

आग की रोकथाम के लिए 750 नॉन-एसी बोगियों में लगेंगे फायर सिस्टम

आमतौर पर ट्रेनों में पैसेंजर्स को ऊपर की बर्थ पर चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पैसेंजर्स की इस शिकायत को दूर करने के रेल मंत्रालय ने अब बोगियों में ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का इंतजाम करेगा। इसका ट्रायल मुंबई-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से किया जा रहा है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन को यह जिम्मेदारी दी है, जो इसके लिए डिजाईन तैयार करेगा।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *