Wednesday , 13 November 2024
Home >> Exclusive News >> पुलिस ने रोकी ईसाई मिशनरियों का प्रचार रोकने वाली महापंचायत

पुलिस ने रोकी ईसाई मिशनरियों का प्रचार रोकने वाली महापंचायत


लखनऊ,(एजेंसी)18 जून। ईसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे धर्म परिवर्तन को रोकने के मुद्दे पर आज शाम होने वाली महापंचायत को बरेली की कैंट पुलिस ने नहीं होने दिया। हालांकि करीब दो सौ लोग इकट्ठे भी हो चुके थे। पुलिस ने अनुमति न होने का हवाला देकर सबको जाने को कहा। बहस की तो फटकार दिया गया।

17_06_2015-church

कैंट इंस्पेक्टर आरके धारीवाल ने बताया कि पंचायत में कुछ लोग ईसाईयत के प्रचार के आरोपों से घिरी बीडीसी मेंबर राजकुमारी का बिरादरी में हुक्का-पानी बंद करने की मांग उठा रहे थे। शाम को कैंट थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। गुरुवार को पंचायत करने वालों को कैंट थाने बुलाया गया है। विवाद को बढ़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 15 जून को चनेहटी गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हो गया था। बीडीसी मेंबर पर लोगों को ईसाई बनाने की कोशिश का आरोप लगा था।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *