लखनऊ,(एजेंसी)18 जून। ईसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे धर्म परिवर्तन को रोकने के मुद्दे पर आज शाम होने वाली महापंचायत को बरेली की कैंट पुलिस ने नहीं होने दिया। हालांकि करीब दो सौ लोग इकट्ठे भी हो चुके थे। पुलिस ने अनुमति न होने का हवाला देकर सबको जाने को कहा। बहस की तो फटकार दिया गया।
कैंट इंस्पेक्टर आरके धारीवाल ने बताया कि पंचायत में कुछ लोग ईसाईयत के प्रचार के आरोपों से घिरी बीडीसी मेंबर राजकुमारी का बिरादरी में हुक्का-पानी बंद करने की मांग उठा रहे थे। शाम को कैंट थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। गुरुवार को पंचायत करने वालों को कैंट थाने बुलाया गया है। विवाद को बढ़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 15 जून को चनेहटी गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हो गया था। बीडीसी मेंबर पर लोगों को ईसाई बनाने की कोशिश का आरोप लगा था।