Wednesday , 9 October 2024
Home >> Sports >> शरद पवार फिर चुने गए MCA अध्यक्ष, विजय पाटि‍ल को दी 27 वोटों से मात

शरद पवार फिर चुने गए MCA अध्यक्ष, विजय पाटि‍ल को दी 27 वोटों से मात


मुंबई,(एजेंसी)18 जून। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार फिर से मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। इस अहम चुनाव में शरद पवार ने विजय पाटि‍ल को 27 वोटों से मात दी।

sharad-pawar_650_061715103742

शरद पवार (फाइल फोटो)

MCA के चुनाव में शरद पवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। शिवसेना ने पवार के खिलाफ विजय पाटिल को समर्थन दिया था। शिवसेना के समर्थन से विजय पाटिल के हौसले बुलंद थे। उन्होंने शरद पवार के राज को खत्म करने के लिए अपना दावा पेश किया, पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

श‍िवसेना का पवार पर जुबानी हमला
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे खुलकर विजय पाटिल के समर्थन में थे। उन्होंने पवार की आलोचना करते हुए यहां तक कह डाला कि महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं, लेकिन पवार अब भी बल्लेबाजी जारी रखना चाहते हैं, जबकि एमसीए में लंबे समय तक रहने के बावजूद उनका स्कोर जीरो है।


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *