Friday , 4 October 2024
Home >> U.P. >> यूपी में एक और पत्रकार पर हमला, मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा

यूपी में एक और पत्रकार पर हमला, मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा


लखनऊ,(एजेंसी)17 जून। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक और पत्रकार की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। एक चैनल के पत्रकार हैदर खान को अरविंद प्रकाश और उसके साथियों ने पहले तो जमकर पीटा और फिर मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर बेहोश होने तक घसीटते रहे। बाद में वे उसे ऐसे ही छोड़कर चले गए।

150x112x15-1434347870-up1.jpg.pagespeed.ic.u0K0fzDhMM

पत्रकार हैदर के मुताबिक, उसने कुछ दिन पहले अरविंद प्रकाश नाम के एक व्यक्ति की ख़बर दिखाई थी, जिसने अपने भाई की जमीन पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने के लिए अपने पिता की पिटाई कर दी थी।


Check Also

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से बरामद हुए 11 जिंदा कारतूस, पुलिस महकमे के हाथ-पाँव फूले

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को 11 जिंदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *