लखनऊ,(एजेंसी)17 जून। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक और पत्रकार की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। एक चैनल के पत्रकार हैदर खान को अरविंद प्रकाश और उसके साथियों ने पहले तो जमकर पीटा और फिर मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर बेहोश होने तक घसीटते रहे। बाद में वे उसे ऐसे ही छोड़कर चले गए।
पत्रकार हैदर के मुताबिक, उसने कुछ दिन पहले अरविंद प्रकाश नाम के एक व्यक्ति की ख़बर दिखाई थी, जिसने अपने भाई की जमीन पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने के लिए अपने पिता की पिटाई कर दी थी।