नई दिल्ली,(एजेंसी)17 जून। हाल ही में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से सगाई कर ली और अब चर्चा है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह भी जल्द सगाई की खबर सुना सकते हैं।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की माने तों दीपिका और रनवीर सिंह फरवरी 2016 में सगाई कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से इनकी सगाई को लेकर खबरें आ रहीं थी।
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थी कि रनवीर सिंह दीपका के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। हालांकि अभी कर दीपिका और रनवीर सगाई की खबर पर कुछ नहीं बोला है।
कुछ दिन पहले ही आयोजित हुए आईफा अवार्ड्स के दौरान रनवीर सिंह ने सबके सामने मंच पर दीपिका को प्रपोज किया था। दीपिका यहां मंच पर जब ‘वुमैन ऑफ द ईयर’अवार्ड लेने पहुंची तो रनवीर ने अपने घुटनों पर बैठकर ‘राम लीला’ फिल्म का गीत गाते हुए कहा, ‘राम चाहे लीला, लीला चाहे राम।’
इसका साथ ही रणवीर ने दीपिका के लिए रोमांटिक कविता की कुछ लाइनें भी गाईं। रणवीर ने कहा, ‘सुबह सुबह तुम्हारी यादों से मेरा चेहरा रौशन होता है।”
आपको बता दें रनवीर-दीपिका स्टारर फिल्म ‘रामलीला’ रोमांस करते नजर आए थे और दर्शकों ने इस जोड़ी को पसंद भी किया था। एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी नजर आएगी।