Wednesday , 9 October 2024
Home >> Exclusive News >> पीएम मोदी के 28 को वाराणसी आने की संभावना

पीएम मोदी के 28 को वाराणसी आने की संभावना


लखनऊ,(एजेंसी)17 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 28 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने की संभावना है। इस संभावित सूचना को देखते हुए शहर में प्रशासनिक कवायद तेज है। भाजपा व इससे जुड़े संगठन प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

17_06_2015-17-06-up-3

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी आगमन पर बीएचयू में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण करेंगे। बीएचयू प्रशासन को तैयारी में जुटने का संदेश मिला है। एक हजार करोड़ की ङ्क्षरगरोड परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही तकरीबन 863 करोड़ की विद्युत भूमिगत केबल और बिजली सुधार व्यवस्था की शुरुआत करेंगे। काशी आने से पहले प्रधानमंत्री दिल्ली में 22 से 24 जून के बीच किसी दिन संसदीय क्षेत्र व सांसद आदर्श ग्राम जयापुर के विकास की समीक्षा बैठक भी लेंगे। कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के 28 जून को यहां आने की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अभी अधिकृत सूचना उन्हें नहीं मिली है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *