लखनऊ,(एजेंसी)17 जून। अपने घोटालों से चर्चित रहे यूपी के स्वास्थ्य महकमे के कार्यालय स्वास्थ भवन में लगी अपने भीतर क्या क्या रहस्य जला चुकी है इस बात का खुलासा दिन प्रतिदिन हो रहा है। रविवार के दिन लगी इस आग में ट्रॉंसफर और पोस्टिंग व भर्ती से जुडी सैकड़ो फाइले जलकर खाक हो गई है। भर्ती घोटाले की तमाम फाइलों का पता नहीं चल रहा है । कितनी फाइलें जली और कितनी डुप्लीकेट है इनका भी पता नही चल पाया है । साथ ही इसका कोई हिसाब किताब भी स्वास्थ भवन के अफसर अभी तक नहीं जुटा पाएं है। वहीं जो फाइले जल गई है उन्हे स्वास्थ विभाग कहां से एकत्र करेगा इस बारे में भी कोई जानकारी देने वाला नहीं है।
स्वास्थ्य भवन में लगी आग एक सामान्य दुर्घटना नहीं थी इस बात का अंदाजा तो तब लग गया जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने आग में जल चुके दूसरे तल का जायजा लेने के दौरान अफसरों से सवाल किए लेकिन वहां मौजूद अफसरो से सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। स्वास्थ विभाग के अफसरों ने कहा कि शासन व जिलों में प्रस्ताव आदि से जुडे़ दस्तावेज होते है। पर इन्हे कितने दिनो में एकत्र किया जा सकेगा ? यह अफसर नहीं बता सके । वहां के हालात देख स्वास्थ मंत्री भी दंग रह गए। निरीक्षण के समय स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार और सीएमओ डॉ. एसएनएस यादव भी मौजूद रहे।
बता दे कि बीते रविवार को स्वास्थ भवन के दितीय तल स्थित सहायक वित्त एंव लेखा अधिकारी अनुभाग 4डी में आग लग गई थी। इसमें सकड़ो फाइले जलकर राख हो गई थी ।जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ मंत्री ने अधिकारियो से आग लगने का कारण पूंछा जिसका जवाब अधिकारी नहीं दे सके ।
अधिकारियो के रवैए से नाराज स्वास्थ मंत्री ने आनन-फानन में बैठक बुलाई इसमें सभी अफसर कर्मचारी व सुरक्षा कर्मियों को बुलाया। इसके साथ ही सभी निदेशक को भी बुलाया और सभी से एक एक कर जानकारी हासिल की।वहीं स्वास्थ विभाग के र्निदेशक डॉ विजय लक्ष्मी का कहना है कि आग लगने की घटना काफी संगीन है ।इसकी तीन स्तर से जांच कराइर् जा रही है। उन्होने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है इसके साथ ही निदेशक प्रशासन स्तर से एक कमेटी का गठन किया गया है। फाइलों की सूची व आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए एक विभागीय कमेटी बनाई गई है।