नई दिल्ली,(एजेंसी)17 जून। तमाम विवादों से चोट खाई आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस पार्टी के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
केजरीवाल और सिसोदिया के भी नाम
इन विधायकों के खिलाफ बीते दो साल में जो मामले दर्ज हुए हैं, दिल्ली पुलिस अब उन पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। बताया जाता है कि इन विधायकों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी नाम हैं। दिल्ली पुलिस के थानों में इन 21 विधायकों के खिलाफ कुल 24 केस दर्ज हैं।
केजरीवाल के खिलाफ 6 केस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ छह मामलों में पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इनमें से दो मामले गैर-जमानती हैं। इन पर जुलाई के पहले हफ्ते में सुनवाई होनी है।
इनमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं। इसके अलावा महिलाओं से बदसलूकी के मामले में कोंडली के विधायक मनोज कुमार, फर्जी डिग्री के मामले में जितेंद्र तोमर, महिलाओं से बदसलूकी मामले में विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और दहेज उत्पीड़न के मामले में सोमनाथ भारती के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने की तैयारी है।