नई दिल्ली,(एजेंसी)17 जून। चेन्नई के पास बुधवार सुबह रेल हादसा हुआ है। बेसिन ब्रिज स्टेशन के पास चेन्नई-बंगलौर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
पटरी से उतरे चेन्नई-बंगलौर एक्सप्रेस के दो डिब्बे
2 coaches of Bengaluru-Chennai express train derailed near basin bridge around 5am in morning, no casualties reported pic.twitter.com/LMYw3VFi2W
— ANI (@ANI_news) June 17, 2015
सुबह 5 बजे हुए हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेल रूट में कोई बड़ी बाधा आने की आशंका भी कम बताई जा रही है। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।