Tuesday , 8 October 2024
Home >> In The News >> अकाली नेता को गैंगेस्टर समझ पुलिस ने किया एनकाउंटर!

अकाली नेता को गैंगेस्टर समझ पुलिस ने किया एनकाउंटर!


अमृतसर,(एजेंसी)17 जून। अमृतसर पुलिस ने वेरका इलाके में कार सवार एक अकाली नेता को गैंगेस्टर समझकर गोली मारी दी। पुलिस का कहना है कि उन्हें कार में गैंगेस्टर जग्गू के होने का शक था। पीछा करने पर कार सवार ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अकाली नेता मुखजीत सिंह मुक्खा के रूप में हुई है। घटना के बाद अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

crime_650_061715084018

Symbolic Image

जानकारी के मुताबिक, अकाली नेता मुक्खा वेरका-बटाला मार्ग पर सफेद रंग की कार में जा रहा था। उस समय पुलिस टीम ने उसका पीछा करके एनकाउंटर कर दिया। वह वेरका के वार्ड नंबर 16 से अकाली दल का प्रधान था। परिजनों ने पुलिस पर साजिश के तहत मारने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

पहले से थी आपसी रंजिश
परिजनों के मुताबिक, गांव के हरपाल, हरलाज, नवरबीर के साथ मुक्खा का झगड़ा चल रहा था। 25 मई को उसके घर पर हमला हुआ था। उस समय वह घर पर मौजूद नहीं था। इसलिए उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसके पड़ोसी की मौत हो गई। इस घटना के बाद मुक्खा हथियारों से लैस रहता था। पुलिस ने साजिश के तहत उसका पीछा किया। बाद में उसे गोली मार दिया गया।

गलती से किया एनकाउंटर
पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि मुद्दल गांव के पास एक सफेद रंग में गैंगस्टर जग्गू घूम रहा है। पुलिस टीम ने उस कार का पीछा किया। कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन मुक्खा कार भगाने लगा। टीम ने उसे आगे जाकर घेर लिया। इसके बाद उसने अपने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी।


Check Also

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *