Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> ललित मोदी मामले में नियमों के तहत काम हुआ: ब्रिटेन

ललित मोदी मामले में नियमों के तहत काम हुआ: ब्रिटेन


लंदन,(एजेंसी)17 जून। ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्र‍िंग के आरोपों में घिरे आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज जारी करने में उपयुक्त तरीके से और नियमों के अनुरूप कार्य किया।

images (1)

ललित मोदी

ब्रिटेन के गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम व्यक्ति विशेष के मामलों के ब्योरों पर नियमित रूप से टिप्पणी नहीं करते। यह मामला उपयुक्त नियमों के मुताबिक निपटाया गया।’ विभाग ने इस बात की भी पुष्टि की कि ब्रिटेन के परमानेंट सेकेट्ररी इस बात से संतुष्ट हैं कि ब्रिटिश वीजा और आव्रजन मामलों की महानिदेशक सारा रैप्सन ने इस मामले का निपटारा करने में उपयुक्त और पेशेवराना तरीके से काम किया।’

कूटनीतिक दबाव का आरोप
लंदन में रह रहे ललित को पिछले साल जून में पुर्तगाल जाने के लिए दस्तावेजी काम को आगे बढ़ाने के सिलसिले में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज से पत्र प्राप्त करने वाली रैप्सन वरिष्ठ अधिकारी थी। आईपीएल के संस्थापक उस विवाद के केंद्र में हैं, जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज घिर गई हैं। सुषमा पर आरोप लगा है कि उन्होंने कथित तौर पर ललित की पत्नी के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन के अधिकारियों पर उन्हें पुर्तगाल जाने के दस्तावेज मुहैया कराने के लिए कूटनीतिक दबाव डाला।

आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के कथित मैच फिक्सिंग और अवैध सट्टेबाजी में घिरने के आरोपों के बीच ललित मोदी 2010 में लंदन पहुंचे थे। बाद में उनका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया, जिसके चलते वह ब्रिटेन में ही रूक गए।

गौरतलब है कि ब्रिटेन के पार्लियामेंट्री कमिश्नर फॉर स्टैंडर्डस ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की थी कि सारा इस मुद्दे पर वाज की जांच नहीं कराएगी। पार्लियामेंट्री कमिश्नर फॉर स्टैंडर्ड्स ने कहा था कि आयुक्त को पिछले हफ्ते कीथ वाज के खिलाफ एक शिकायत मिली थी, लेकिन इसकी जांच करने का फैसला नहीं किया गया, हालांकि, भारत में विवाद गहराता जा रहा है क्योंकि विपक्ष ने सुषमा के इस्तीफे की मांग की है।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *