Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा- हमारे हथियार सजावट के लिए नहीं हैं

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा- हमारे हथियार सजावट के लिए नहीं हैं


नई दिल्ली,(एजेंसी)16 जून। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत की ओर से किसी किस्म के उकसावे की कार्रवाई कि जाती है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा, हमारे हथियार सिर्फ सजावट के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि जरूरत पड़ी, हम उनका भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।’

india-pak-s_650_061615125420

Symbolic Image

समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने भारतीय नेताओं की ओर से किए जा रहे बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के भड़काऊ बयानों के जरिए भारतीय नेता पाकिस्तान का ध्यान आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई से हटाना चाहते हैं।’ उन्होंने भारत पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि भारत ही पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में तजाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के साथ बैठक में भारत की ओर से दिए गए धमकीपूर्ण बयानों को उनके समक्ष रखा। पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट ने पिछले सप्ताह भारत के शीर्ष नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।


Check Also

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-GDP बढ़ने का मतलब, गैस, पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ना

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *