फैजाबाद,(एजेंसी)16 जून। दलित महापंचायत में शिरकत करने फैजाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार दलितों की सुरक्षा और उनके विकास के लिए एक दलित ऐक्ट लेकर आएगी। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक पीएम मोदी ने भी इस पर अपनी सहमति जता दी है।
तीसरी दलित महापंचायत को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि यूपी में दलितों पर हो रहे शोषण के लिए सपा और बीएसपी दोनों ही जिम्मेदार हैं। यूपी का कोई जिला नहीं बचा है जहां दलितों पर अत्याचार न हुआ हो।
माया ने दलितों को ठगा
पासवान ने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने वोटबैंक के लिए दलितों का इस्तेमाल किया और पैसे लेकर दलितों को पार्टी से अलग कर सवर्णों को टिकट बांट दिए।
मुलायम दलितों के दुश्मन
पासवान ने दलित पंचायत में कहा कि मुलायम वास्तव में दलित समाज के दुश्मन हैं। मायावती की गलती से प्रमोशन में दलितों को आरक्षण का आदेश कोर्ट से खारिज हो गया और जब हमने लोकसभा में कानून बनाने की पहल की, तो मुलायम सिंह ने इसका विरोध कर दिया। महापंचायत में पहुंचे बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान भगवान राम की संस्कृति पर काम कर रहे हैं। इसमें दलित-शुद्र, गरीब-अमीर सभी को प्रेम और सम्मान देने का संदेश है।