Wednesday , 9 October 2024
Home >> कुछ हट के >> इंटरनेट पर वायरल हो रही ‘डारकेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड’ की तस्वीर असली क्या नकली?

इंटरनेट पर वायरल हो रही ‘डारकेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड’ की तस्वीर असली क्या नकली?


नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। इंटरनेट पर इन दिनों एक तस्वीर के जरिए नई बहस चल पड़ी है। यह तस्वीर एक बच्चे की है जिसकी त्वचा का रंग बिल्कुल काला है। इस बच्चे को इंटरनेट पर ‘डारकेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड’ नाम दिया गया है।

worlds-darkest-baby

इस तस्वीर के साथ जो दावे किए जा रहे हैं उसके मुताबिक यह तस्वीर साउथ अफ्रीका में पैदा हुए एक बच्चे की है। इंटरनेट पर इस बच्चे का फोटो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस फोटो लोकर एक बहस भी लछिड़ चुकी है कि क्या यह फोटो असली है फेक।

इस तस्वीर में जो बच्चा दिख रहा है उसकी त्वचा के रंग के साथ साथ उसकी आंखों का रंग भी बिल्कुल काला है। इसको लेकर लोगों उत्सुक्ता लगातार बढ़ती जा रही है। इस फोटो की विश्वसनीयता को लेकर इंटरनेट पर जो बहस छिड़ी है वह बढ़ती ही जा रही है।

लेकिन यह रहस्य अभी तक बरकरार है कि तस्वीर में दिखने वाला बच्चा असली है या इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।


Check Also

दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस

इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *