नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। इंटरनेट पर इन दिनों एक तस्वीर के जरिए नई बहस चल पड़ी है। यह तस्वीर एक बच्चे की है जिसकी त्वचा का रंग बिल्कुल काला है। इस बच्चे को इंटरनेट पर ‘डारकेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड’ नाम दिया गया है।
इस तस्वीर के साथ जो दावे किए जा रहे हैं उसके मुताबिक यह तस्वीर साउथ अफ्रीका में पैदा हुए एक बच्चे की है। इंटरनेट पर इस बच्चे का फोटो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस फोटो लोकर एक बहस भी लछिड़ चुकी है कि क्या यह फोटो असली है फेक।
इस तस्वीर में जो बच्चा दिख रहा है उसकी त्वचा के रंग के साथ साथ उसकी आंखों का रंग भी बिल्कुल काला है। इसको लेकर लोगों उत्सुक्ता लगातार बढ़ती जा रही है। इस फोटो की विश्वसनीयता को लेकर इंटरनेट पर जो बहस छिड़ी है वह बढ़ती ही जा रही है।
लेकिन यह रहस्य अभी तक बरकरार है कि तस्वीर में दिखने वाला बच्चा असली है या इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।