लखनऊ,(एजेंसी)13 जून। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह को जलाकर मार देने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस बाबत याचिका दाखिल की गई है।
जगेंद्र सिंह
याचिका में राज्य की जांच एजेंसियों पर मामले को दबाने का आरोप लगाया गया है। याचिका पर 15 जून को सुनवाई होनी है। याद रहे कि समाजवादी पार्टी के विधायक राम मूर्ति के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले शाहजहांपुर पत्रकार जगेंद्र सिंह को घर में घुसकर बदमाशों ने जला दिया था।
‘मुझे जलाया क्यों, पीट लेते’
जगेंद्र सिंह को जिंदा जलाने का आरोप विधायक राम मूर्ति पर है। इससे पहले जगेंद्र सिंह के मरने से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में जगेंद्र सिंह ये कहते नजर आ रहे हैं, ‘वो मुझे गिरफ्तार करना चाहते थे, तो गिरप्तार कर लेते, मुझे मारा, आग क्यों लगा दी। श्रीप्रकाश राय और उसके साथ पांच-छह पुलिसवाले शामिल थे. इसके अलावा एक शख्स गुफरान भी था।’
आग से झुलसे जगेंद्र ने आगे कहा, ‘ श्रीप्रकाश राय (थानाध्यक्ष) और पांच-छह पुलिसवाले दीवार फांदकर अंदर घुस आए थे।सब लोग पिस्तौल ताने हुए थे। उन्होंने मुझे पहले बहुत मारा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।’