Friday , 4 October 2024
Home >> Sports >> रिचर्डस के छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को हैप्पी बर्थडे

रिचर्डस के छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को हैप्पी बर्थडे


नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। दिग्गज क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स के टेस्ट में सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बेहतरीन ऑलराउंडर आज अपने जीवन यापन के लिए ट्रक चलाने और बस शेल्टर साफ करने को मजबूर है।

chris-cairns-6_061315011706 (1)
क्रिस केर्न्स (फाइल फोटो)

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2000 का फाइनल जीतने की दहलीज पर थी लेकिन क्रिकेटर के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अकेले दम पर उसे ऐसा न करने दिया। इसने नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर ट्रॉफी न्यूजीलैंड की झोली में डाल दी। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक समझा, हम क्रिस केर्न्स की बात कर रहे हैं।

अपने जमाने में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक क्रिस ने अपने क्रिकेट करियर का अधिकांश वक्त चोट की वजह से टीम से बाहर रहते हुए बिताया लेकिन जब भी वो मैदान पर उतरे उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सब का मन मोह लिया। एक समय था जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम क्रिस केर्न्स और क्रिस हैरिस जैसे दो दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेटरों की वजह से कई मैच जीती। क्रिस केयर्न्स टेस्ट में 3000 रनों और 200 विकेट्स का डबल पूरा करने वाले दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं।

1. अपने जमाने में दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक थे क्रिस केर्न्स, पूर्व क्रिकेटर केर्न्स के बेटे हैं क्रिस।

chris-cairns-1_061315124832

2. सन् 2000 में विज्डन टॉप फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द इयर में शामिल।

chris-cairns-2_061315124832

3. 2004 में वनडे और 2006 में टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास।

chris-cairns-5_061315124834

4. टेस्ट मैचों में 33.53 का बैटिंग एवरेज तथा 29.40 का बॉलिंग एवरेज।

chris-cairns-3_061315124833

5. अगस्त 1993 में बहन की एक रेल दुर्घटना में मौत होने के बाद रेल सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सितम्बर 2008 में 1001 किलोमीटर की वॉक पूरी की।

chris-cairns-7_061315124835

6. एस्सेल समूह के मालिक सुभाष चंद्रा द्वारा शुरू की गई बागी क्रिकेट लीग आईसीएल में खेले, 2008 तक चण्डीगढ़ लॉयन्स की कप्तानी भी की।

chris-cairns-11_061315125415

7. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी द्वारा मैच फिक्सिंग का आरोप लगाए जाने पर उनके खिलाफ 90हजार यूरो का केस किया और जीता।

chris-cairns-10_061315125832


Check Also

क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तालिबान की तारीफ में पढ़े कसीदे, वीडियो में देखिए महिलाओं के लिए क्या कहा

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। वहां प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *