नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को पुलिस दिल्ली वापस ला चुकी है। तोमर की शनिवार को दोपहर दो बजे साकेत कोर्ट में पेशी होनी है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कोर्ट से तोमर की तीन दिन की रिमांड मांग सकती है। पुलिस तोमर को लेकर सबसे पहले दिल्ली के हौज खास थाने पहुंची। पुलिस तोमर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज पूछताछ के लिए ले जा सकती है।
जितेंद्र सिंह तोमर
याद रहे कि फर्जी डिग्री विवाद में फंसने के बाद तोमर को पुलिस फैजाबाद, मुंगेर और भागलपुर लेकर गई थी।
असली निकली तोमर की कानून की डिग्री
फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कानून की डिग्री असली निकली है। उनके बिहार के एक कॉलेज से 1998-99 में कानून की परीक्षा पास करने की शुक्रवार को पुष्टि हुई।
तोमर ने कराया था रजिस्ट्रेशन
मुंगेर के बिश्वनाथ लॉ कॉलेज में लाए गए तोमर से पूछताछ के दौरान मौजूद रहे अधिकारियों ने नाम जाहिर न होने की शर्त पर बताया कि कॉलेज के रजिस्टरों से पता चलता है कि पूर्व मंत्री ने 1994-95 के सत्र में रोल नंबर 10136 के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था।