नई दिल्ली,-17 फरवरी | केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में वस्तुओं के निर्यात की वृद्धि दर 6.3 फीसदी रह सकती है और इस तरह निर्यात 326 अरब डॉलर मूल्य का रहेगा। वित्त मंत्री के मुताबिक 2013-14 की शुरुआत भले ही अधिक उत्साह के साथ नहीं हुई थी, फिर भी आखिर तक अनुमानित निर्यात 326 अरब डॉलर का हो जाएगा।
चिदंबरम ने कहा कि वैश्विक व्यापार के 2011 में 6.1 फीसदी से घटकर 2013 में 2.7 फीसदी रह जाने के बाद भी भारतीय निर्यात में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने लोकसभा में 2014-15 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, “देश का वस्तु निर्यात 2012-13 में साल-दर-साल आधार पर 1.8 फीसदी गिरावट के साथ 300.4 अबर डॉलर तक पहुंच गया था, लेकिन मौजूदा कारोबारी साल में इसमें 6.3 फीसदी वृद्धि का अनुमान है।” वित्त मंत्री ने कहा कि रुपये में स्थिरता लाने के लिए मौजूदा कारोबारी वर्ष में सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में पूंजी का प्रवाह बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं