Thursday , 10 October 2024
Home >> राज्य >> बिहार: परीक्षा में फिर धुआंधार नकल, मौन रहे टीचर

बिहार: परीक्षा में फिर धुआंधार नकल, मौन रहे टीचर


समस्तीपुर,(एजेंसी)13 जून। बिहार में बोर्ड परीक्षा के नकल की हैरान करने वाली तस्वीरें आपने देखी थीं लेकिन अब ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षाओं में भी नकल का खेल सामने आया है। परीक्षा के नाम पर मजाक और शिक्षा विभाग की पोल खोलती ये तस्वीर कई सवाल खड़े करती है।

बिहार के प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान ये नजारा दिखा। समस्तीपुर के विमेंस कॉलेज का जन्हा में हो रही सामान्य ज्ञान की परीक्षा में न सिर्फ कॉलेज का हाल नजर आया बल्कि नकल का नजारा भी दिखा।

परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स जमीन पर बैठे थे और किताबों से खोजकर कॉपियों में जवाब लिख रहे थे। परीक्षा में नकल की गंगा बही और खुलेआम शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार किया जाता रहा। ड्यूटी पर मौजूद शिक्षक भी चुपचाप सब देखकर नजरअंदाज करते रहे। किसी ने भी छात्रों को रोकने की कोशिश नहीं की।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *