नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। एअर इंडिया की फ्लाइट के खाने में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। मामला गुरुवार का है। जिस फ्लाइट के खाने में छिपकली मिली है, वो फ्लाइट दिल्ली से लंदन जा रही थी।
गुरुवार की है घटना
फ्लाइट ने दिल्ली से गुरुवार दोपहर 1 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद पैसेंजर्स को खाना परोसा गया। पैसेंजर ने जब खाने में छिपकली देखकर शिकायत की तो एयर इंडिया क्रू मेंबर्स ने खाना बदल दिया। मामले में पैसेंजर ने इस बाबत एअर इंडिया में शिकायत की है।