Wednesday , 13 November 2024
Home >> Exclusive News >> मुरादाबाद: मुशायरे में कसाब और अफजल की शान में पढ़े गए कसीदे

मुरादाबाद: मुशायरे में कसाब और अफजल की शान में पढ़े गए कसीदे


मुरादाबाद,(एजेंसी)13 जून। जिगर मुरादाबादी ने पाकिस्तान के बुलावे को ठुकरा कर वहां बसने से इनकार कर दिया। अपनी देशभक्ति और शायरी से मुरादाबाद का नाम दुनिया में रोशन किया। उन्हीं जिगर साहब के नाम पर बने पावन मंच पर आतंकियों की शान में एक शायर ने कसीदे पढ़े।

moradabad-13-06-2015-1434174121_storyimage

Image Loading

मामला आधी रात के बाद का था सो आवाज भले ही दब गई लेकिन इस बात को लेकर हंगामा खूब हुआ। आरोपी शायर ने बाद में माफी मांगी, तब किसी तरह मामला शांत हुआ।

बीती रात 11 जून को जिगर मंच पर अजीमुशान मुशायरा था। कई नामचीन शायर बुलाए गए थे और मुशायरा बेहतर ढंग से चला भी रात तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास एक शायर ने मंच से आतंकी कसाब की फांसी पर अपने शेर के जरिए सवाल उठा दिए।

वह यहीं नहीं रुके उन्होंने शेर के माध्यम से अफजल गुरु की भी तरफदारी कर डाली। जिगर मंच पर बैठे अन्य लोगों के साथ सामने मौजूद प्रदर्शनी समिति के लोग भी स्तब्ध रह गए। पहले लोग समझ ही नहीं पाए फिर एकाएक विरोध के सुर उभरे।

हंगामे के बीच शायर ने अपने शब्द वापस लेने का ऐलान किया और माफी मांगी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन लोगों ने आक्रोश जताया। बात डीएम तक पहुंची तो उन्होंने पूरी जानकारी के लिए सचिव को तलब किया। सचिव से जानकारी मांगी और नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट तलब की है।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *