लखनऊ,(एजेंसी)13 जून। चलती कार में बसपा नेता के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पार्टी के ही जोनल कोआर्डिनेटर मिठाईलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। डीआइजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसपी बलिया ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था। उसके बाद फेफना थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
बलिया जनपद के भीमपुरा तहसील के एक गांव की निवासी बसपा नेता ने अपनी पार्टी के जोनल कोआर्डिनेटर मिठाईलाल पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था। आरोप के मुताबिक वह बलिया के फेफना क्षेत्र में ३० मई को वाहन के इंतजार कर रहीं थीं। इस दौरान उधर से गुजर रहे पार्टी नेता मिठाईलाल की नजर पड़ी तो यह कहते हुए अपनी कार में बैठा लिया कि उन्हें भी उधर ही जाना है।
आरोप के मुताबिक कार में बैठते ही बसपा नेता ने उनके साथ छेडख़ानी शुरू कर दी। विरोध पर धमकी देते हुए निर्जन स्थान पर उतार दिया गया। बलिया में तहरीर देने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीडि़ता ने डीआइजी के यहां गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एसपी बलिया को कार्रवाई का निर्देश दिया। जागरण ने 11 जून के अंक में यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। डीआइजी के निर्देश पर शुक्रवार शाम फेफना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। फेफना एसओ श्यामजी यादव ने इसकी पुष्टि की है।