फतुल्लाह,(एजेंसी)13 जून। बांग्लादेश में हो रहे फतुल्लाह टेस्ट का परिणाम जो भी हो, अब तक भारत यहां कई रिकॉर्ड बना चुका है। उसी में एक रिकॉर्ड दोनों सलामी बल्लेबाजों का शतक लगाना भी है। इस टेस्ट में मुरली विजय 150 और शिखर धवन 173 ने धमाकेदार शतक जड़े। दोनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया इस टेस्ट में पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 462 रन बना चुकी है।
ऐसा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ आठवीं बार हुआ है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 69वीं बार ऐसा हुआ जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं। यही नहीं इन दोनों बल्लेबाजों ने 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है।
यह रिकॉर्ड कितना अहम है यह इसी से पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले ऐसा केवल 15 बार ही हुआ है। इसमें से एक बार खुद यह जोड़ी ही ऐसा कर चुकी है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन और मुरली विजय की जोड़ी ने मोहाली टेस्ट में पारी की शुरुआत करते हुए क्रमशः 187 और 153 रनों की पारी खेलते हुए जीत की नींव रखी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 408 रनों का पहाड़ खड़ा किया था लेकिन इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 289 रन जोड़े और पूरी टीम ने 499 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 223 रन बनाए और टीम इंडिया ने जीत के लिए आवश्यक 136 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। धवन का यह पहला ही टेस्ट मैच था और पदार्पण मैच में किसी भी भारतीय क्रिकेटर की तुलना में उन्होंने सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा भी किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।