Tuesday , 5 November 2024
Home >> Sports >> INDvsBAN Day-4: बारिश बनी विलेन, फिर से रुका मैच

INDvsBAN Day-4: बारिश बनी विलेन, फिर से रुका मैच


नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। बारिश के चलते खेल रुका। बांग्लादेश ने 12.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर बनाए हैं 55 रन। अश्विन को मिला है इकलौता विकेट।

murali-650_061215014650

मुरली विजय

Oh, dear! It has started to rain. Players have rushed off. Covers are on. Bangladesh 55 for 1. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2015

11th Over धवन ने सेकेंड स्लिप में काएस का कैच टपकाया
धवन ने सेकेंड स्लिप में काएस का कैच टपकाया, गेंद गई बाउंड्री के बाहर, उमेश की अगली गेंद को भी काएस ने भेजा सीमापार। 11 वें ओवर की तीसरी औऱ चौथी गेंद पर उमेश ने खाए चौके।

9th Over तेज खेल रहे हैं मोमिनुल हक
नौवां ओवर लेकर आए उमेश यादव की पहली दो गेंदों पर मोमिनुल हक ने लगाए लगातार दो चौके, पांचवी गेंद पर एक और चौका. ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 42 रन एक विकेट के नुकसान पर।

6th Over बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
तमीम इकबाल हुए आउट, अश्विन की गेंद पर साहा ने किया स्टंप

5th Over पांच ओवरों की समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने बनाए 23 रन
बांग्लादेश ने की सधी हुई शुरुआत कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं दोनों बांग्लादेशी ओपनर। पांच ओवरों की समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने बनाए 23 रन। जहां तमीम इकबाल तेज खेल रहे हैं, वहीं इमरानुल कायेस संभलकर खेल रहे हैं। तमीम 15(15) इमरानुल 8 (14)।


Check Also

क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तालिबान की तारीफ में पढ़े कसीदे, वीडियो में देखिए महिलाओं के लिए क्या कहा

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। वहां प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *