नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन 1031 के विज्ञापन को लेकर केजरीवाल सरकार घिर गई है।
सरकार ने पूरी दिल्ली में होर्डिंग लगा कर प्रचार किया कि उसने 35 अफसर गिरफ्तार किए और 152 सस्पेंड किए।
जबकि एक RTI के जवाब में दिल्ली सरकार ने बताया है कि 10 मई तक 1031 से एंटी करप्शन ब्रांच को 261 कॉल ट्रांसफर किए गए। जिनमें से 07 केस दर्ज किए गए और 07 गिरफ्तारी हुई।
ये जानकारी वेद पाल नाम के RTI कार्यकर्ता ने मांगी थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अपनी ईमेज चमकाने के लिए केजरीवाल सरकार ने झूठा प्रचार किया?