Monday , 4 November 2024
Home >> In The News >> नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री में आग में भीषण आग, दमकलकल विभाग पर लेटलतीफी का आरोप

नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री में आग में भीषण आग, दमकलकल विभाग पर लेटलतीफी का आरोप


नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगी. अचानक लगी आद में फैक्ट्री का सारा माल जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

noida fire

घटना रात करीब 3.50 की है। फैक्ट्री में मौजूद लोगों के मुताबिक आग पहली मंज़िल पर लगी थी जो फैलते हुए बेसमेंट तक जा पहुंची। इस फैक्ट्री में कपड़ो का काम होता था। फैक्ट्री के मालिक के मुताबिक हादसे में करीब 8-10 करोड़ का नुकसान हो गया।

फैक्ट्री के मालिक का कहना है की घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता आग बुझाने के लिए दमकल की सिर्फ एक गाड़ी पहुंची थी और उसमें भी पानी नहीं था. इस हादसे के बाद एक बार फिर से नोएडा दमकल विभाग पर सवाल उठने लगे है।

मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन ऑफिसर माममचंद बरगुजर के मुताबिक आग की सूचना गाजियाबाद फायर स्टेशन को दी गयी थी ऐसे में उन्हें सूचना थोड़ी देर से मिली, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को काबू में कर लिया।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *