नई दिल्ली,(एजेंसी)13 जून। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगी. अचानक लगी आद में फैक्ट्री का सारा माल जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना रात करीब 3.50 की है। फैक्ट्री में मौजूद लोगों के मुताबिक आग पहली मंज़िल पर लगी थी जो फैलते हुए बेसमेंट तक जा पहुंची। इस फैक्ट्री में कपड़ो का काम होता था। फैक्ट्री के मालिक के मुताबिक हादसे में करीब 8-10 करोड़ का नुकसान हो गया।
फैक्ट्री के मालिक का कहना है की घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता आग बुझाने के लिए दमकल की सिर्फ एक गाड़ी पहुंची थी और उसमें भी पानी नहीं था. इस हादसे के बाद एक बार फिर से नोएडा दमकल विभाग पर सवाल उठने लगे है।
मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन ऑफिसर माममचंद बरगुजर के मुताबिक आग की सूचना गाजियाबाद फायर स्टेशन को दी गयी थी ऐसे में उन्हें सूचना थोड़ी देर से मिली, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को काबू में कर लिया।