श्रीनगर,(एजेंसी)12 जून। जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने श्रीनगर में आइएस और पाकिस्तानी का झंडा लहराए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी। सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे राष्ट्र विरोधी लोग मीडिया में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान का झंडा लहराया गया है। श्रीनगर में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने भारत विरोध नारे लगाते हुए मार्च निकाला। लाल चौक की तरफ जा रहे इस मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया।
यही नहीं पाकिस्तानी झंडा लहराने के बाद कुछ लोगों ने आइएसआइएस का झंडा लहराया। भारत का विरोध करने वाले पाकिस्तान के समर्थन में बैनर लहरा रहे थे। इन बैनरों में ‘जीव जीव पाकिस्तान’ लिखा था । जानकारी के मुताबिक मीरवायज उमर फारुख ने एक रैली आयोजित की थी जिसके दौरान यह घटना सामने आई।