Tuesday , 8 October 2024
Home >> राज्य >> राजस्थान में दर्दनाक हादसा- बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 30 लोगों की मौत

राजस्थान में दर्दनाक हादसा- बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 30 लोगों की मौत


जयपुर,(एजेंसी)12 जून। राजस्थान के टोंक जिले में एक बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 30 लोगों की मौत हो गई है। बस में सवार होकर सभी लोग बारात जा रहे थे। सांच गांव के पास बस के उपर बिजली का तार गिर गया। इससे सभी लोग करंट की चपेट में आ गए।

breaking-s_650_061215042948

Symbolic Image

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर 30 लोगों का शव निकाला जा चुका है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सहित आलाधिकारी पहुंच चुके हैं।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *