चंडीगढ़,(एजेंसी)12 जून। क्या आप अपने करीबियों को खुश करने के लिए हजारों लोगों की जान जोखिम में डाल सकते हैं। लेकिन रेलवे के लोकोमोटिव पायलट ने अपने दामाद को खुश करने के लिए अपने ट्रेन का संचालन उसके हाथो में थमा दिया।
सतीश श्रीवास्तव नाम के इस पायलट ने अपने दामाद आकाश बंसल को ट्रेन का संचालन पूरे 17 किलोमीटर तक के लिए सौंप दिया। ट्रेन दिल्ली-रेवाड़ी से हरियाणा के बीच ट्रेन को सतीश का दामाद ही चलाता रहा। वहीं यह मामला सामने आते ही सतीश को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में मामला दर्ज करा दिया गया है।
यह घटना पिछले साल 13 अप्रैल की है जब खुद सतीश के दामाद ने खुद ट्रेन को चलाने का वीडियो साझा किया था। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी तरुण जैन ने इस मामले की विभागीय जांच का आदेश 8 जून को दे दिया है। सतीश श्रीवास्तव रिवाड़ी के रहने वाले हैं जबकि उनका दामा एक निर्माण कंपनी में काम करते हैं। वहीं जब आकाश की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हुई तो उसने यह वीडियो रेलवे के अधिकारियों के साथ साझा कर दिया।