Friday , 4 October 2024
Home >> In The News >> दामाद के लिए ससुर जी ने ट्रेन में हजारों लोगों की जान जोखिम में डाली

दामाद के लिए ससुर जी ने ट्रेन में हजारों लोगों की जान जोखिम में डाली


चंडीगढ़,(एजेंसी)12 जून। क्या आप अपने करीबियों को खुश करने के लिए हजारों लोगों की जान जोखिम में डाल सकते हैं। लेकिन रेलवे के लोकोमोटिव पायलट ने अपने दामाद को खुश करने के लिए अपने ट्रेन का संचालन उसके हाथो में थमा दिया।

12-1434097702-train-603

सतीश श्रीवास्तव नाम के इस पायलट ने अपने दामाद आकाश बंसल को ट्रेन का संचालन पूरे 17 किलोमीटर तक के लिए सौंप दिया। ट्रेन दिल्ली-रेवाड़ी से हरियाणा के बीच ट्रेन को सतीश का दामाद ही चलाता रहा। वहीं यह मामला सामने आते ही सतीश को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में मामला दर्ज करा दिया गया है।

यह घटना पिछले साल 13 अप्रैल की है जब खुद सतीश के दामाद ने खुद ट्रेन को चलाने का वीडियो साझा किया था। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी तरुण जैन ने इस मामले की विभागीय जांच का आदेश 8 जून को दे दिया है। सतीश श्रीवास्तव रिवाड़ी के रहने वाले हैं जबकि उनका दामा एक निर्माण कंपनी में काम करते हैं। वहीं जब आकाश की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हुई तो उसने यह वीडियो रेलवे के अधिकारियों के साथ साझा कर दिया।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *